How to Disable/Enable USB Ports?

How to disable/enable USB Port.

दोस्तों, आजकल USB Port का बहुत ज्यादा use होता है।
फिर चाहे किसी को गाने कॉपी करना हो या सॉफ्टवेयर, या फिर और कोई फाइल, Maximum data transfer Pendrive से ही किया जाता है।

अगर आप किसी ऐसे स्थान पर हैं, जहां पर आपका किसी लैपटॉप secure नहीं है और आपका डाटा चोरी की संभावना है। या फिर किसी कंपनी में या स्कूल – कॉलेज में USB Port Enable या Disable करना हो तो ये वीडियो आपके लिए बहुत काम का है।

Windows Operating System की Registry में से आप USB Port को Disable या
Enable कर सकते हैं।

Steps:

  • सबसे पहले आप Windows Key + R press कीजिये, इससे RUN Command open हो जायेगा।
  • अब उसमे टाइप कीजिये: REGEDIT, और Enter कीजिये ।
  • इससे Registry Editor की विन्डो खुल जाएगी।
  • इसमें आप HKEY_Local_Machine में System पर डबल क्लिक कीजिये ।
  • अब वहाँ, Currrent Control Set के अन्दर Services ओपन कीजिये.
  • इसमें Services पर क्लिक करके Ctrl F press करके find कीजिये: USBSTOR
    या scroll करके USBSTOR पर जाइये .
  • जैसे ही आप USBSTOR पर क्लिक करेंगे , राइट पैनल मे कुछ options show होंगे .
  • उसमे Start पर डबल क्लिक कीजिये।
  • अब जो विंडो ओपन होगी उसमे Default Value Data 3 है, उसकी जगह बस आपको 4 करना है।
  • अब OK बटन पर क्लिक कर दीजिये।

लेकिन, अपना लैपटॉप या कंप्यूटर Restart करना ना भूलें।

याद रखिये , ये सेटिंग करने के बाद विंडोज रीस्टार्ट करना बहुत ज़रूरी है।

Restart करने के बाद पेन ड्राइव लगा कर चेक कर लीजिये आपके PC /Laptopके USB Port बंद हो जायेगे.

अब अगर आप को फिर से USB Ports Enable करना है, तो आप वापस इसी प्रोसेस को फॉलो करें और जो Numerical Value आपने 4 की थी , उसको वापस 3 कर दें और अपने कंप्यूटर को Restart कर दें। इससे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के USB Port फिर से on हो जायेगे.

तो friends, आपको यह blog / वीडियो कैसा लगा, आप प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं. और अगर आप किसी और टॉपिक पर Blog / वीडियो चाहते हैं , तो भी कृपया comment section में ज़रूर बतायें।
वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करना न भूलें। और bell आइकन को press कर दें , ताकि आपको new videos का notification मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *